Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsThree Injured in Head-On Motorcycle Collision in Shahganj

दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल

Jaunpur News - शाहगंज में अयोध्या मार्ग पर पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में 19 वर्षीय नीरज, 30 वर्षीय नर्वदा और 24 वर्षीय सुनील शामिल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 6 Dec 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित एक पब्लिक इंटर कालेज के ठीक सामने दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के समीप शुक्रवार को आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के खेमीपुर गांव निवासी 19 वर्षीय नीरज पुत्र बसंत लाल व 30 वर्षीय नर्वदा पत्नी विशाल दोनों एक बाइक से शाहगंज से घर जा रहें थे। सामने से पवई थाना क्षेत्र के जल्दीपुर गांव निवासी 24 वर्षीय सुनील चौहान पुत्र शिवधारी शाहगंज की तरफ आ रहें थे। इसी दौरान दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें