Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsThree Friends Die in Train Accident Near Ibrahimpur Village Identification Pending

प्रयागराज-संगम एक्सप्रेस से कटकर तीन दोस्तों की मौत

Jaunpur News - 0 मड़ियाहूं स्टेशन से कुछ दूर इब्राहिमपुर गांव के पास हुई घटनान दोस्तों की मौत हो गई। रात में मड़ियाहूं पुलिस को जीआरपी ने घटना की जानकारी पौने बारह बजे

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 25 Aug 2024 12:21 AM
share Share
Follow Us on

मड़ियाहूं(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के पास शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे प्रयागराज-संगम एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन दोस्तों की मौत हो गई। रात में मड़ियाहूं पुलिस को जीआरपी ने घटना की जानकारी पौने बारह बजे दी। पहचान नहीं हो पाने के कारण तीनों का शव पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया। शनिवार की शाम पांच बजे तक किसी की पहचान नहीं हो सकी। जफराबाद-जंघई रेल प्रखंड पर तीन युवक एक साथ प्रयागराज संगम एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। तीनों की मौत की खबर ट्रेन के चालक ने मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र मोहन कुमार को दी। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची। पड़ताल के बाद कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद कागजी कोरम पूरा कर पौने बारह बजे मेमो भेजा गया। कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर रात में तीनों शवों को थाने लेकर पहुंची। शनिवार की सुबह पंचनामा कर शव मोर्चरी के लिए भेज दिया गया। बताया गया कि तीनों का शव रेलवे ट्रैक के अंदर वाले हिस्से में पाया गया। यहां से बस्ती करीब पांच मीटर दूर ही है। आस-पास शराब के पाउच मिले हैं। प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं अनिल कुमार ने बताया कि उनके पास जीआरपी से पौने बारह बजे मेमो आया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। तीनों का शव रेलवे लाइन के अंदर वाले हिस्से में पाया गया। शराब की पन्नी मिली है, लेकिन यह दावे के साथ अभी नहीं कह सकता हूं कि तीनों शराब पीए थे। शिनाख्त नहीं हुई है ऐसी स्थिति में 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा तभी कुछ स्पष्ट हो पाएगा। तीनों दोस्त लग रहे हैं, लोवर और टीशर्ट में दो जबकि एक पैंट और शर्ट में था। बिहार क्षेत्र के निवासी होने की आशंका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें