प्रांतीय खेलकूद समारोह 30 से
गौराबादशाहपुर में 30 सितंबर से तीन दिवसीय खेलकूद समारोह का आयोजन होगा, जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे भाग लेंगे। समारोह का उद्घाटन राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव करेंगे। दूसरी ओर, बदलापुर के...
गौराबादशाहपुर। जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश से आयोजित प्रांतीय खेलकूद समारोह का तीन दिवसीय आयोजन 30 सितंबर से कस्बा के नयनसंड स्थित निर्मला देवी पालीटेक्निक कालेज के मैदान में आयोजित होगा। समारोह के संयोजक कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कमलेश ने बताया कि इस खेलकूद समारोह में प्रांत के विभिन्न जनपदों के सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। समारोह का उद्घाटन 30 सितंबर को सायं चार बजे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव करेंगे। समारोह का समापन दो अक्तूबर को प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ होगा। ताला तोड़कर नकदी सहित हजारों का आभूषण चोरी
बदलापुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के पहितियापुर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर पांच हजार नकदी सहित हजारों रुपये के आभूषण उठा ले गये। गांव निवासी त्रिवेणी दुबे गांव के पश्चिमी छोर पर पाही बनाकर रहते हैं। पिछले महीने दादा-दादी की मौत हो जाने के बाद नये घर में रहने लगे थे। तेज बारिश और जल जमाव के चलते शुक्रवार की रात पाही पर सोने नहीं गये थे। चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर कमरे में पहुंच गये। वहां रखा एक बॉक्स व अटैची का ताला तोड़कर उसमें से सोने का मंगलसूत्र, दो अंगूठी, चांदी के दो पायल, करधन सहित अन्य सामान व पांच हजार नकदी उठा ले गये। सुबह जब मकान मालिक पाही पर पहुंचा तो घर का ताला टूटा देख होश उड़ गये। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।