चोरी की साजिश करते तीन आरोपी गिरफ्तार
Jaunpur News - 0 आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, सब्बल, कटर और छेनी बरामद त एक ढाबा के सामने चोरी की साजिश करते समय तीन आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर
शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र आजमगढ़ मार्ग स्थित एक ढाबा के सामने चोरी की साजिश करते समय तीन आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। नगर के आजमगढ़ मार्ग के कांशीराम आवास के समीप यादव ढाबा के सामने बुधवार की भोर में चोरी की योजना बना रहे थे। सूचना पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह पहुंचे। मुरादाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र के बीकापुर निवासी वसीम पुत्र हसीन, मोनिस पुत्र मोहसिन व साबु पुत्र फूल हसन को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस, लोहे की राड, कटर, छेनी, सब्बल आदि बरामद हुआ। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।