Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरThreats to Government Official Over Land Dispute in Kerakat

लेखपाल से अभद्रता में प्रधान पर मुकदमा दर्ज

केराकत के एकौनी गांव में लेखपाल इंद्रेश यादव को प्रधान झूरी यादव ने सरकारी जमीन पर कब्जे को रोकने के बाद जान से मारने की धमकी दी। प्रधान ने तहसील में अभद्रता की और मारने की कोशिश की। लेखपाल की शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 29 Oct 2024 01:36 PM
share Share

केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के एकौनी गांव के लेखपाल को गांव के ही प्रधान ने सरकारी जमीन पर कब्ज़े के बाद भूमि पैमाइश करने पर दी जान से मारने की धमकी दी। तहसील पहुंचे प्रधान ने लेखपाल से अभद्रता करते हुए बवाल भी किया। इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। एकौनी गांव के लेखपाल इंद्रेश यादव ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार को एकौनी के प्रधान झूरी यादव की तरफ से ऊसर खाते की भूमि पर किये जा रहे अवैध कब्जे को रोकवाया गया था। रोकवाये गये अवैध कब्जे में निर्माण के कारण प्रधान झूरी यादव द्वारा तहसील कार्यालय आकर अभद्रता किए एवं कुर्सी लेकर मारने की धमकी देकर मारने के लिए दौड़ा लिए। प्रधान की हरकत से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया, लोगों ने बीच बचाव किया तब जाकर के प्रधान शांत हुआ। लेखपाल ने बताया कि प्रधान झूरी यादव द्वारा भीटा खाते की भूमि पर पक्का मकान बनाकर अवैध कब्जा किया गया है। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रधान के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें