शटर का ताला तोड़कर हुई चोरी
Jaunpur News - शटर का ताला तोड़कर हुई चोरी सा निवासी सेवालाल सोमवार की रात में 10 बजे दुकान बंद कर घर गया था। रात में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर सामान गायब कर दि
मुंगराबदशाहपुर। थाना क्षेत्र पुरऊपुर नहर के पास सोमवार की रात पान की दुकान के शटर का ताला तोड़कर उसमें रखा 30 हजार रुपये नगद समेत गुटखा, सिगरेट सहित अन्य सामान चोर उठा ले गए। सोहंसा निवासी सेवालाल सोमवार की रात में 10 बजे दुकान बंद कर घर गया था। रात में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर सामान गायब कर दिया। मंगलवार को सुबह जब सेवालाल दुकान खोलने आया तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ था देखकर दंग रह गया। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहंची पुलिस तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। स्वराज इंडिया टीम ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
जौनपुर। स्वराज इंडिया की टीम ने मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश की राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इसमें जिले में बढती अराजकता पर रोक लगाने व अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है। संगठन ने मांग किया है कि ग्राम सभा बहाउद्दीनपुर निवासी मोहन लाल यादव पर कोटवार-गिरधरपुर मार्ग पर जानलेवा हमला करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कराया जाए। ताकि आम जनता में कानून का सम्मान बढ़े। साथ ही पुलिस अपने व्यवहार में परिवर्तन लाए। निर्दोषों पर कोई कार्रवाई न हो और दोषियों को बख्शा न जाए। इस मौके पर डॉ.अश्वनी कुमार यादव, अमन कश्यप, प्रवेश कुमार स्वाभिमानी, अशोक आजाद, एडवोकेट प्रहलाद कुमार यादव, सोनू कुमार यादव, आनंद कुमार, भूपेंद्र यादव, एडवोकेट रामपाल अन्य मौजूद रहे।
मारपीट में महिला समेत दो घायल
शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को अलग अलग स्थानों पर महिला समेत दो लोग घायल हो गए। क्षेत्र के कौड़िया मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय गुफरान पुत्र अब्दुल वामिक को पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में सोमवार की रात दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया। सबरहद मानपुर गांव में दो बहनों में साफ-सफाई को लेकर हुए विवाद में 24 वर्षीय सोनम पुत्री त्रिलोकी को पीटकर घायल कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सोनम को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।