Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsThieves Steal 15 000 Rupees Worth Goods from Vijay Vishwakarma s Welding Shop in Hanumanganj

सीसीटीवी कैमरा लगी मशीनरी दुकान में चोरी

Jaunpur News - सुरेरी के अड़ियार गांव निवासी विजय विश्वकर्मा की हनुमानगंज बाजार में वेल्डिंग दुकान है। रविवार को दुकान बंद कर घर लौटने के बाद सोमवार को विजय ने देखा कि दुकान का ताला टूटा है। CCTV फुटेज में चोरों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 3 Dec 2024 12:37 AM
share Share
Follow Us on

सुरेरी। क्षेत्र के अड़ियार गांव निवासी विजय विश्वकर्मा की हनुमानगंज बाजार में वेल्डिंग की दुकान है। विजय अपनी दुकान बंद करके देर शाम घर चले जाते थे। प्रतिदिन की भांति रविवार की शाम को भी विजय अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। सोमवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान की शटर का ताला टूटा देख हतप्रभ रह गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खांगला तो देखा कि चोरों का चोरी करते वीडिओ फुटेज कमरे में कैद हो चुका था। पीड़ित की मानें तो करीब 15 हजार रूपये का सामान चोर ले गए। वहीं पीड़ित ने सोमवार की सुबह सुरेरी थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि हजार, दो हजार रूपये की चोरी हुई है जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें