गोमती नदी का बढ़ रहा जलस्तर, सीढ़ी तक पहुंचा पानी
फोटो-15 स्थल तक नदी का पानी पहुंच गया है। वहीं गोमतेश्वर घाट, बाबाघाट, रामेश्वर घाट सहित दर्जन भर घाटों की सीढ़ियां जलमग्न हो गई हैं। नदी के जलस्तर की
जफराबाद,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भूलेमऊ गांव (धर्मापुर बाजार)के समीप स्थित एक सराफा की दुकान में सोमवार की रात सेंध लगाकर चोर लगभग एक लाख मूल्य के चांदी के आभूषण तथा 20 हजार नगद उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी रही। बाजार में जौनपुर शहर के कोतवाली क्षेत्र के ताड़तला निवासी कन्हैया लाल सेठ की आभूषण की दुकान है। मंगलवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार संदीप मौर्य अपने दुकान में झाड़ू लगाकर कूड़ा फेंकने पीछे गया तो देखा कि कन्हैया लाल की दुकान की पीछे की दीवार में सेंध कटी हुई है। उसने घटना की सूचना तत्काल कन्हैया लाल सेठ को दी। आनन फानन में कन्हैया लाल मौके पहुंच गये। वहां जाकर देखा तो दुकान के काउंटर में रखे चांदी के एक लाख का गहना तथा बीस हजार नकद चोर उठा ले गए थे। चोरों ने तिजोरी को भी तोड़ने का प्रयास किया था लेकिन वह नाकाम रहे। सीओ सिटी देवेश सिंह व थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। आस पास के दुकानदारों के सीसीटीवी को भी खंगाला गया। सीओ सिटी ने बताया कि कन्हैया लाल ने तहरीर दी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।