दो मेडिकल स्टोर और बेकरी की दुकान से चोरी
Jaunpur News - पेज दो-गाने की है तैयारी सेकेंड: जौनपुर महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की बैठक 0 एक दर्जन योजनाओं का लगाया जाएगा स्टॉल 0 स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मं

मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर में बुधवार की रात चार दुकानों का ताला काटकर चोर हजारों का सामान उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर पीड़ितों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर वापस चला गया। नगर के रोडवेज निवासी ओम प्रकाश गुप्ता की तहसील कार्यालय के निकट मेडिकल स्टोर है। रोज की भांति मेडिकल स्टोर बंद कर घर चले गए। रात लगभग 12 बजे मेडिकल स्टोर पर पहुंचे थे कि शटर का ताला काटकर चोर अंदर घुस गए। गल्ले में रखा 12 हजार रुपये नकद और सीसीटीवी का डीवीआर उठा ले गए। इसके बाद वहीं बगल स्थित नगर के चैलहा निवासी मनीष मौर्य के शांति मेडिकल स्टोर का ताला काटने का प्रयास किया। एक तो कट भी गया जबकि दूसरा ताला नहीं कटा। यहां से चोर बगल स्थित दिनेश यादव की बेकरी का ताला काट अंदर घुस गए। दिनेश यादव ने बताया की वह अपनी पत्नी का टूटा मंगल सूत्र और झुमका बनवाने लाए थे जो नहीं बना तो वहीं गल्ले में रख दिया। चोर उसे भी उठा ले गए। गल्ले में रखा पांच हज़ार कैश भी ले गए। इसके पहले चोरों ने पन्ना लाल लोहार की दुकान पर लगे बांस का बना दरवाजा तोड़कर उसमें रखे छीनी, हथौड़ी, सरिया, गहदाला निकाला और उसी औजार से चोरी की घटना को अंजाम दिया। गुरुवार सुबह दुकान पहुंचे दुकानदारों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने लिखा पढ़ी कर सी सी टीवी और अन्य साक्ष्यों को इकट्ठा कर जांच पड़ता में जुट गईं। भुक्तभोगियों ने कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर भी दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।