Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरThief Steals DJ Equipment Worth Lakhs from Kerakat No FIR Filed

केराकत पुलिस नहीं दर्ज कर रही चोरी का मुकदमा

0 बम्मावन गांव में एक डीजे संचालक का सामान हो गया था चोरीसंवाद स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बम्मावन गांव में एक डीजे संचालक के किराए के मकान से सेंध लगा

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 12 Sep 2024 12:12 AM
share Share

केराकत। हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बम्मावन गांव में एक डीजे संचालक के किराए के मकान से सेंध लगा कर चोर लाखों का सामान चोर उठा ले गए। चोरी हुए एक सप्ताह का समय बीत गया। लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी। पीड़ित ने कोतवाली से लेकर पुलिस अधीक्षक सभी से गुहार लगा दिया लेकिन उसकी सुनवायी नहीं हो रही हैं। बासबारी गांव निवासी पीड़ित रमेश कुमार ने बताया कि रोजी रोजगार को लेकर बम्मावन गांव के गेट के पास मुन्ना सिंह के मकान में कमरा किराए पर लेकर डीजे संचालन का काम करता है। एक सप्ताह पूर्व मकान में पीछे से सेंध लगाकर चोर डीजे मशीन, दो स्पीकर, एक मिक्सर मशीन, दो पट्टा व अन्य बिजली का सामान उठा ले गए। चोरी गए सामान की कीमत सवा लाख होगी। सुबह दुकान पहुंचने पर घटना की सूचना थानागद्दी चौकी और केराकत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, उसके पश्चात मैंने इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत पत्र दिया, लेकिन आज तक मेरा न ही सामान मिला न ही मेरा मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में केराकत कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें