पहले जहां कराया काम अब उसी का निकाल दिए टेंडर
0 जफराबाद नगर पंचायत में नाली निर्माण में अनियमितता का लगा आरोप सप्ताह पहले ही शुरू कराया जा चुका है। हालांकि इस मामले में ईओ जांच करके कार्रवाई करने
जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत जफराबाद के नैपुरा मुहल्ले में नाली निर्माण के टेंडर में अनियमितता का मामला सामने आया है। आरोप हैकि जिस काम के लिए टेंडर अब निकाला जा रहा है उसका काम तो दो सप्ताह पहले ही शुरू कराया जा चुका है। हालांकि इस मामले में ईओ जांच करके कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने जनता की मांग पर पहले काम शुरू कराने की बात कही। आरोप है कि नैपुरा मुहल्ले में अफजल के मकान से तालिब के मकान तक 147 मीटर आरसीसी नाली निर्माण पांच लाख 22 हजार की लागत से कराने का टेंडर दो अगस्त को प्रकाशित हुआ। जिसमें से 22 अगस्त को टेंडर के फॉर्म की बिक्री तथा 23 को अपर जिलाधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय के कार्यालय में टेंडर खोलने का समय दिया गया था। उधर, विज्ञापन निकालने के दो सप्ताह पहले जुलाई माह से ही इस कार्य को ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा हैं। आरोप है कि जिस काम के लिए टेंडर प्रकाशित किया गया है उसका निर्माण पूरा होने के कगार पर है। सवाल उठता है कि आखिर पहले टेंडर नहीं हुआ तो बिना वर्क ऑडर के कार्य पूरा होने के कगार पर कैसे पहुंचा। इस मामले में चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान ने कहा कि उस मुहल्ले में पानी जमा था। लोगो की मांग पर कार्य शुरू कराया गया।
कोट::
मैं नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर कागजात देखकर ही कुछ बता पाऊंगा। अभी मछलीशहर में हूं।
- विजय कुमार सिंह, ईओ
----
बोले अपर जिलाधिकारी :-
कहां अनियमितता है इसकी जानकारी अभी तक मुझे नहीं थी। इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- गणेश प्रसाद, अपर जिलाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।