Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTemple Construction Dispute Priest Threatens Hunger Strike Over Land Encroachment in Narhan Village

कुड़ी और उटरुकला की प्रधान दिल्ली में सम्मानित

Jaunpur News - 0 दोनों ने कैसे कराया गांव का विकास, अफसरों के सामने सुनाई कहानीन बनाने वाली जिले की दो महिला प्रधान सबके लिए नजीर बन गई हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 7 March 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
कुड़ी और उटरुकला की प्रधान दिल्ली में सम्मानित

केराकत। तहसील क्षेत्र के नरहन गांव में खुद की जमीन पर मंदिर निर्माण कार्य में अवैध रूप से बाधा उत्पन्न किए जाने और राजस्व अभिलेखों में दर्ज भूमि पर अतिक्रमण के विरोध में संबंधित अधिकारियों से कार्यवाही की मांग करते हुए पुजारी ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है। नरहन गांव निवासी संत रामजनम नागर ने बताया कि नरहन में प्रार्थी के नाम से भूमि राजस्व अभिलेख में अंकित है। कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। आरोप है कि उक्त व्यक्तियों ने मड़हा व छप्पर रखकर मंदिर व आश्रम निर्माण में व्यावधान उत्पन्न करते हुए निर्माण सामग्री उठा ले गए। इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की गई। डीएम और एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संयुक्त टीम गठित करने का आदेश दिया था। बावजूद इसके संबंधित राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रशासनिक अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते अतिक्रमणकारियों को संरक्षण मिल रहा है। खाली जमीन एवं सरकारी भूमि पर भी अवैध कब्जा करने में लगे हैं। पीड़ित पक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि 25 मार्च 2025 तक मंदिर निर्माण में बाधा को दूर नहीं किया गया और अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो राजस्व एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आमरण अनशन शुरू करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।