Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTeen Abduction Case Police Arrest Wanted Suspect in Shahganj

किशोरी के अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Jaunpur News - शाहगंज में एक किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी मो. आमिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन महीने पहले, आमिर ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर आमिर के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 8 Dec 2024 07:08 PM
share Share
Follow Us on

शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से एक किशोरी का अपहरण करने के मामले में वांछित आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वांछित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र स्थित राजापुर हुब्बीगंज गांव निवासी मो. आमिर पुत्र रईस ने तीन माह पूर्व नगर के एक मोहल्ले में रिश्तेदारी में रहने के दौरान पड़ोस की एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। जानकारी होने पर किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आमिर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक ने एसआई अशोक कुमार सिंह के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर किशोरी के साथ रविवार को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी को परिजनों के हवाले कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें