Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरTeachers Protest in Jaunpur Demand Resolution of Six-Point Charter and End to Corruption in DIOS Office

माध्यमिक शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर दिया धरना

शिक्षकों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने डीआईओएस की कार्य प्रणाली पर आक्रोश जताया और भ्रष्टाचार समाप्त करने की मांग की। संगठन ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 9 Aug 2024 05:44 PM
share Share

जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के बैनर तले शिक्षकों ने शुक्रवार को निर्धारित तिथि पर अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया। डीआईओएस की कार्य प्रणाली को लेकर आक्रोश जताया। शिक्षकों ने कहा कि मांग पूरी करते हुए कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त किया जाए। अन्यथा संगठन दूसरी रणनीति बनाएगी।

प्रान्तीय संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि संगठन की ओर से प्रस्तुत छह सूत्रीय मांगों का समाधान डीआईओएस को करना ही होगा। वर्ष 2000 के पूर्व के तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान करते हुए सात अगस्त 1993 के पूर्व के तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान अनवरत जारी रखा जाए। इसमें कोई बाधा अगर पैदा की गयी तो संगठन चुप नहीं बैठेगा। साथ ही वर्ष 2000 के बाद नियुक्त तदर्थ शिक्षकों को मानदेय के लिए जो शासनादेश जारी हुआ है उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। एनपीएस के राज्यांश का अन्तरण सुनिश्चित करते हुए 2005 के बाद नियुक्ति पर पूर्व में विज्ञापित पदों पर चयनित शिक्षकों को पुरानी पेंशन का विकल्प पत्र तत्काल भरवाया जाए। उन्होंने कहा कि शासन से वेतन हस्तांतरित होने के बाद डीआईओएस कार्यालय की ओर से 95 विद्यालय के शिक्षकों का वेतन नहीं दिया जा रहा है। प्रान्तीय उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह ने कहा कि जिले के शिक्षकों, कर्मचारियों के एरियर का भुगतान तत्काल किया जाए। चयन, प्रोन्नति वेतनमान एवं मृतक आश्रित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित किया जाए। प्रान्तीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि लक्ष्मी नारायण इण्टर कालेज भौरा केराकत का वेतन प्रकरण तत्काल निस्तारित किया जाए। मण्डल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने कहा कि यदि इण्टर कालेज भौरा में प्रबन्धकीय उत्पीड़न बन्द नहीं हुआ तो 16 अगस्त को डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष तेरस यादव धरने कहा कि डीआईओएस कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार बंद किया जाए। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, उदय सिंह, प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह, अरविन्द सिंह, संतोष सिंह, बृजेश सिंह, दयाशंकर यादव, समर बहादुर सिंह, बद्रीनाथ सिंह, अरुण कुमार यादव, सुधीर त्रिपाठी, सतीश प्रकाश मिश्रा, हृदय नारायण उपाध्याय, सरिता मिश्रा, सीमा राज, गुलाब सिंह, रमेश कुमार, सुशील कुमार पाल, केदारनाथ सिंह समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे। संचालन ठाकुर प्रसाद तिवारी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें