Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरTeachers Demand Action Against Attackers of Pharmacy Institute Head at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

शिक्षकों ने कार्रवाई के लिए कुलपति को सौपा ज्ञापन

तीन माह पहले विभागाध्यक्ष पर किया गया था जानलेवा हमला रूप से घायल हुए थे। आज भी उनका उपचार वाराणसी में चल रहा है। कहा कि इसमें परिसर के दो शिक्षक आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 13 Aug 2024 06:27 PM
share Share

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान के विभागाध्यक्ष पर तीन माह पहले हमला किया गया था। इस मामले में दोषियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में शिक्षकों ने समूह बनाकर मंगलवार को आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया। बताया गया कि फार्मेसी के विभागाध्यक्ष डा. नृपेंद्र सिंह पर सिद्दीकपुर आईटीआई के पास जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए थे। आज भी उनका उपचार वाराणसी में चल रहा है। कहा कि इसमें परिसर के दो शिक्षक आरोपी हैं। बाद में विवेचना के आधार पर फार्मेसी विभाग के शिक्षक डॉ. विनय वर्मा और एक छात्र को नामजद आरोपी बनाया गया। जबकि पांच लोग अज्ञात में हैं। विवेचना चल रही है। कुलपति के पास आने से पहले शिक्षकों ने परिसर के सभी शिक्षकों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। शिक्षकों की मानें तो कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए पीड़ित शिक्षक को न्याय दिलाया जाएगा। इस दौरान प्राक्टर प्रो. राजकुमार सोनी, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. गिरधर मिश्र, डॉ. धीरेंद्र चौधरी, वार्डन मनीष प्रताप सिंह, डॉ. काजल कुमार डे, डॉ. ऋषिकेश, डॉ. मनोज पांडे आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें