Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTeachers Association Submits Memorandum for Timely Evaluation Exams at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ ने परीक्षा नियंत्रक को दिया ज्ञापन

Jaunpur News - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक एशोसियेशन ने मूल्यांकन प्रायोगिक परीक्षा को लेकर परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 1 Jan 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक एशोसियेशन ने परीक्षा नियंत्रक को मूल्यांकन प्रायोगिक परीक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपा है। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए सम्मानित भी किया। वित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह, महामंत्री डॉ. निलेश कुमार सिंह पदाधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय में पहुंचे। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह को ज्ञापन सौपा। शिक्षक समस्याओं के निदान करने की मांग की। कहा कि प्रायोगिक परीक्षाएं समय से करायी जाएं, इसके साथ ही उसमें नियमानुसार शिक्षकों को मूल्यांकन में लगे और प्रायोगिक परीक्षाओं को समय से पूरा हो, जिससे परीक्षा परिणाम समय से घोषित हो सके। उन्होंने कहा कि जो भी शिक्षको के भुगतान लंबित है वह उन्हें समय से दिलवाया जाए। इस मौके पर डॉ. रमन कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. अमित सिंह, डॉ. सलीम खान, डॉ. अवधेश भारती, डॉ. शिवाजी, डॉ. अरविंद कुमार यादव, डॉ. दिलीप सिंह आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें