Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरTD College admission test joins 12 hundred candidates on first day

टीडी कालेज में प्रवेश परीक्षा पहले दिन 12 सौ अभ्यर्थी शामिल

इण्टरमीडिएट की परीक्षा के बाद स्नातक कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बुधवार को जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय तिलकधारी सिंह पीजी कालेज में प्रवेश के लिए परीक्षाएं शुरू...

जौनपुर Wed, 20 June 2018 07:41 PM
share Share

इण्टरमीडिएट की परीक्षा के बाद स्नातक कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बुधवार को जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय तिलकधारी सिंह पीजी कालेज में प्रवेश के लिए परीक्षाएं शुरू हुईं। 

तिलकधारी महाविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2018-19 के लिए निर्धारित समय से कुछ पहले ही प्रवेश परीक्षा आयोजित की जिसमें सुबह की पाली में बीकाम का प्रवेश परीक्षा हुई। प्रथम सत्र में कामर्स के लिए 300 सीटों के लिए 1188 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और शाम की पाली में दो हजार के आसपास बीए में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों ने प्रवेश में हिस्सा लिया। इस दौरान गर्मी की छुट्टियों में बंद महाविद्यालय खुलते ही परिसर फिर से गुलजार हो गया। 

बुधवार को सुबह आठ बजे से कामर्स के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू हुई। टीडी कालेज परिसर में प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने प्रवेश परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों का आई कार्ड चेक किया और कक्षाओं का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डा. विनोद कुमार सिंह, चीफ प्राक्टर राजीव रतन सिंह, डा. विजय कुमार सिंह, डा. हरिओम त्रिपाठी, डाआर एन ओझा, डा नीतू सिंह, डा महेंद्र त्रिपाठी, डा. जितेश सिंह डा.राजीव सिंह डा.शैलेन्द्र सिंह वत्स डा. देवेन्द्र सिंह अन्य शामिल रहे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें