लाकडाउन का फायदा उठाकर अधिक मूल्य पर बेच रहे थे शराब, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
केराकत (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद लाकडाउन का फायदा उठाकर अवैध रूप से अधिक मूल्य पर...
केराकत (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद
लाकडाउन का फायदा उठाकर अवैध रूप से अधिक मूल्य पर देशी शराब बेच रहे दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने मॉल समेत गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 75 शीशी शराब की शीशी बरामद हुई है।
पकड़े गए युवक केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के अकबरपुर के रहने वाले हैं। एक का नाम अभिषेक सिंह उर्फ़ गोलू है जबकि दूसरेका नाम कमलेश कुमार है। दोनों केराकत कस्बे की एक दुकान से शराब खरीदकरले जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक अभिषेक की अकबरपुर गांव में चाय पान की गुमटी वाली दुकान है। अभिषेक अपने एक अन्य साथी कमलेश कुमार के साथ केराकत की एक दुकान से चोरी छिपे शराब लेकर अकबरपुर में अधिक मूल्य पर बेचता था।
पुलिस को भी इसकी भनक थी लेकिन कोई सबूत हाथ नहीं लगने से पुलिस कुछ कर नहीं पा रही थी। रविवार को अभिषेक सिंह उर्फ़ गोलू अपने साथी कमलेश कुमारके साथ केराकत से एक बोरी में शराब की शीशी लेकर मोटरसाईिकल से अकबरपुर जा रहा था।
कस्बे के चौराहे पर तैनात कोतवाली थानाके एसएसआई अजय कुमार शर्मा को शक हुआ उन्होंने रोककर तलाशी ली और दोनों को माल समेत पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों कस्बे के सावन सोनकर की दुकान से शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने सावन को भी हिरासत में ले लिया और लॉकडाउन में न बेचने की कड़ी चेतावनी देकर उसे जाने दिया।
गिरफ्तार करने वाले कोतवाली थानाके एसएसआई अजय कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त मिलकर सत्तर रुपए की शराब की शीशी को एक सौ तीस रुपए में बेच रहे थे। दोनों का चालान कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।