Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSwachh Bharat Drawing Competition Held at Jaunpur Junction for Children of Railway Employees

ड्राइंग प्रतियोगिता में नौ बच्चों ने किया प्रतिभाग

Jaunpur News - फोटो...06प्रतियोगिता के संयोजक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक कुमार कनौजिया ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने लोगों को स्वच्छता की ओर अग्रसर

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 30 Sep 2024 12:25 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर, संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को जौनपुर जंक्शन स्थित मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय में स्वच्छ भारत ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंडल कार्यालय के आदेश पर आयोजित इस प्रतियोगिता में रेल कर्मियों के नौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के संयोजक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक कुमार कनौजिया ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने लोगों को स्वच्छता की ओर अग्रसर करने व उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के चित्र उकेरा। सभी बच्चों को ड्राइंग पेपर, पेन्सिल, कलर आदि उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि ड्राइंग प्रतियोगिता में शामिल बच्चों की कापी डीआरएम कार्यालय लखनऊ भेज दी गई है। वहां से निर्णय होने पर दो अक्तूबर गांधी जयंती पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भावना सिंह पुत्री पवन सिंह, सत्यार्थ सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह, परी कुमारी पुत्री संजय कुमार, अथर्व पुत्र शिव शंकर कुमार, देवांश बिंद पुत्र हरि गोपाल बिंद, नितेश यादव पुत्र रामनरेश यादव, रवि बिंद पुत्र हरि गोपाल बिंद, यतार्थ सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह तथा सचिन बिंद पुत्र हरि गोपाल बिंद ने प्रतिभाग किया है। इस मौके पर जौनपुर जंक्शन के अधीक्षक यूके सिंह, आरक्षण प्रभारी सुनील मिश्र अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें