दलित युवक के हत्या में तीन पर मुकदमा
Jaunpur News - दलित युवक के हत्या में तीन पर मुकदमात्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दबिश देकर तीनों आरोपितों को शुक्रवार की रात में ही गिरफ्तार कर चालान कर दिया
शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के सुरिस गांव निवासी युवक की संदिग्ध मौत पर मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के दो लोगों समेत अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दबिश देकर तीनों आरोपितों को शुक्रवार की रात में ही गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। देरशाम शव आने की उम्मीद जतायी जा रही है। उक्त गांव निवासी 25 वर्षीय अजीत उर्फ हड्डी पुत्र राम आसरे गौतम बगल के कछरा गांव स्थित ताल का रखवाली करने का काम करता था। गुरुवार की शाम ग्राम प्रधान ने परिजनों को सूचना दी कि अजीत की हालत खराब है। वह डीके हास्पिटल में भर्ती है। परिजन सूचना पाते ही हॉस्पिटल पहुंचे। देखा कि अजीत मृत अवस्था में पड़ा है। शरीर का एक हिस्सा झुलसा हुआ था। जिसके बाद आक्रोशित लोग कोतवाली पहुंच गए। मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने लोगों को समझा-बुझाकर कर मुकदमा कराया। बवाल न हो इससे पर शव को घटनास्थल से सीधे पीएम हाउस भेज दिया गया था। पिता राम आसरे गौतम की तहरीर पर शुक्रवार की देररात गांव के ही लाला पुत्र राधेश्याम बिंद, सतेन्द्र पुत्र सेवा लाल यादव और डीके हास्पिटल के चिकित्सक पर गैर इरादतन हत्या समेत एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपितों को रात में ही दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।