संदिग्ध हाल में युवक की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
Jaunpur News - 0 परिवार के लोगों ने हत्या की जतायी आशंका, पुलिस जांच में जुटीच गरियांव गांव के निकट एक युवक की मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितियो में हुई मौत के बाद शव र
मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बादशाहपुर नीभापुर रेलवे स्टेशन के बीच गरियांव गांव के निकट एक युवक की मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितियो में हुई मौत के बाद शव रेलवे ट्रैक पर पाए जाने से सनसनी फैल गई। बुधवार की देर शाम हुई मौत की खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में ले ली। बरसठी थाना क्षेत्र के आलमगंज निवासी 32 वर्षीय रामचंद्र मोदनवाल पुत्र रामजीत मोदनवाल गरियांव गांव में अपने ननिहाल में रहता था। बुधवार की देर शाम उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव देखकर दहाड़ मार रोने लगे। पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए शव कब्जे में ले लिया। परिजनों का आरोप है कि रामचंद्र मोदनवाल की हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप दिया गया है। जबकि पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है। परिजनों की मानें तो गांव के ही एक व्यक्ति से उसकी रंजिश चल रही थी। जो घर पर चढ़कर रामचंद्र की दो बार पिटाई कर दिया था तथा तीसरी बार उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखकर दुर्घटना का रूप दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रामचंद्र का शव देखने पर लग रहा था कि हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर रखा गया हो। इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र का कहना है कि शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।