Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSuspicious Death of Woman in Kerakat Police Investigate Allegations of Murder

संदिग्ध परिस्थितियो में महिला की मौत

Jaunpur News - ससुराल पक्ष के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया कर रहे थे कि पुलिस पहुंच गई। मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया। पु

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 23 Feb 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियो में महिला की मौत

केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के धरउरा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष के पहुंचने से पहले ही ससुराल वाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस पहुंच गई। मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

25 वर्षीय क्षमता कुमारी उर्फ पूजा की शनिवार की सुबह अचानक मौत हो गई। गांव के लोग जुटे थे। इस बीच ससुराल पक्ष अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था, तभी मायके पक्ष को इसकी सूचना मिली। मृतका का मायका नेवादा गाजीपुर में है। मृतका कि बहन ममता ने दहेज उत्पीड़न और हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतका के पति, ससुर और देवर को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कैसे हुई इसकी जानकारी हो पाएगी। घटना को लेकर गांव में शोक का माहौल व्याप्त था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें