Suspicious Death of Man in Sikandra Village Raises Murder Suspicions छत पर सोए अधेड़ की संदिग्ध हाल में मौत, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSuspicious Death of Man in Sikandra Village Raises Murder Suspicions

छत पर सोए अधेड़ की संदिग्ध हाल में मौत

Jaunpur News - सिकंदरा गांव में छत पर सोए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक हरेंद्र सिंह की मां ने पड़ोसियों को बुलाया, जब वह सुबह नहीं उठे। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 14 May 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
छत पर सोए अधेड़ की संदिग्ध हाल में मौत

सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव में छत पर सोए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी ने हत्या की आशंका जतायी है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के 45 वर्षीय हरेंद्र सिंह पुत्र स्व. बंशलोचन सिंह घर पर अपनी मां शारदा देवी के साथ रहते थे। पत्नी रीता सिंह 15 वर्षीय बच्ची आरजू के साथ मायके में रह रही थी। सोमवार की रात हरेंद्र खाना खाकर अपने पक्के मकान की छत पर सोने चला गया। सुबह देर तक नहीं उठा तो मां आवाज देकर बुलाने लगी।

काफी चिल्लाने के बाद भी जब वह नहीं उठा तो मां ने पड़ोसियों को बुला लिया। मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो देखे कि वह मरा पड़ा था। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था, सभी अलग अलग रहते थे। पति के मौत की सूचना पर पत्नी मौके पर पहुंच गई। हत्या की आशंका जताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। बताया जाता है कि मृतक ने अपने हिस्से की जमीन भतीजे को वरासत कर दिया था जिसको लेकर पत्नी ने कोर्ट में मुकदमा किया था, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।