सुधाकर सिंह महाविद्यालय में मना शताब्दी महोत्सव
गौराबादशाहपुर के सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर प्राचार्य डा. रूबी राय और अन्य वक्ताओं ने शहीद...
गौराबादशाहपुर। पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाया गया।प्राचार्य डा. रूबी राय ने कहा कि इस ऐतिहासिक घटना, शहीद हुये क्रांतिकारियों और बलिदानियों के बारे में विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम को डा. संतोष सिंह, अनीता त्रिपाठी के अलावा एनएसएस की स्वयंसेविका आंशिका सरोज, करीना चौबे ने भी संबोधित किया। इस मौके पर डा. सदानंद सिंह, डा. ज्योति मनीष सिंह, अंकित, अलका, निवेदिता, विशाल अन्य रहे।कार्यक्रम का संचालन आनंद यादव ने किया तथा आभार संतोष कुमार सिंह कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।