Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरSuccessful Conclusion of Free Taekwondo Karate Training Camp at Saraswati Shishu Mandir School

लक्ष्य करें निर्धारित तभी मिलेगी सफलता: इशिता

गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में लायंस क्लब जौनपुर गोमती

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 22 Nov 2024 06:13 PM
share Share

गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में लायंस क्लब जौनपुर गोमती की तरफ से चल रहे सात दिवसीय निःशुल्क ताइक्वांडो कराटे प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह का आयोजन बुधवार को विद्यालय प्रांगण में किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर ने प्रतिभागी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य अवश्य निर्धारित करना चाहिए। चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। समयबद्ध व योजनाबद्ध तरीके से किया गया प्रयास कभी असफल नहीं होता। उन्होंने पढ़ाई के साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेने की सलाह दी। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता नगर पंचायत की चेयरमैन सीतामनी दिनेश सोनकर ने की। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्त ने किया। धन्यवाद व आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश ने व्यक्त किया। मौके पर एसओ फूलचंद पांडेय, प्रशिक्षक संजीव साहू, शिवानी पांडे अश्वनी पांडेय, नवीन मिश्रा, सुधा मौर्या, प्रतिमा गुप्ता, सरला गुप्ता, धर्मेंद्र जायसवाल, अजीत सोनकर, उमेश सिंह, सभापति, विजय प्रताप सिंह, राहुल सिंह अन्य रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें