उच्च शिक्षा के विविध आयामों से छात्र हुए रूबरू
Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता। भ्रमण किया। इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा के विभिन्न आयामों से परिचित कराना और उनके बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना था
जौनपुर, संवाददाता। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्तरगावां धर्मापुर के छात्रों ने मंगलवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया। इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा के विभिन्न आयामों से परिचित कराना और उनके बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना था। भ्रमण के दौरान छात्रों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभागों का अवलोकन किया। उन्हें अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और विशाल पुस्तकालय का अनुभव प्राप्त हुआ। छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों से मुलाकात की। जिन्होंने उन्हें उच्च शिक्षा के महत्व और कैरियर के विविध विकल्पों के बारे में विस्तार से बताया। प्रोफेसरों ने छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन दिया। शैक्षिक यात्रा में प्रधानाचार्य डॉ. रवींद्र नाथ, सहायक अध्यापिका ज़ैनब, सरिता कुमारी, अंजली बाला, अनीता गुप्ता, कनिष्ठ लिपिक मनोज उपाध्याय रहे। प्रधानाचार्य ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।