टीडी कालेज के छात्रों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना

टीडी कालेज के प्राचार्य व उनकी टीम पर परिसर में जांच के दौरान अनावश्यक प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए कालेज के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में धरना देते हुए प्रदर्शन किया। दोषियों के...

जौनपुर। वरिष्ठ संवाददाता Sat, 8 Sep 2018 05:40 PM
share Share
Follow Us on

टीडी कालेज के प्राचार्य व उनकी टीम पर परिसर में जांच के दौरान अनावश्यक प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए कालेज के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में धरना देते हुए प्रदर्शन किया। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में बीएससी एजी सेकंड ईयर के छात्र मणि प्रकाश शुक्ला के साथ शुक्रवार की देरशाम पुलिस अधीक्षक बंगले शिकायत करने पहुंचा लेकिन मुलाकात नहीं हो पायी।

शनिवार को पूर्वान्ह कालेज से दर्जनों छात्रों का दल शिकायत व कालेज प्रशासन के विरोध में मुकदमा दर्ज कराने के लिए लाइन बाजार थाने पहुंचा। वहां पर हंगामा किया तो पुलिस ने कौतुक उपाध्याय और मणि प्रकाश शुक्ला को हिरासत में ले लिया। इसकी सूचना कालेज में पहुंची तो वहां से कृषि विभाग के एक सौ से अधिक छात्र छात्राएं कक्षाओं का बहिष्कार कर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच गये। 

वहीं पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर एसओ लाइन बाजार पहुंचे और एसडीएम सदर भी आ गये।

छात्रों की मांग थी कि प्राचार्य को बुलाया जाय। छात्रों ने आरोप लगाया कि परिसर में बाहरी तत्वों के नाम पर उन्हें भी परेशान किया जाता है। 

एक घंटे देर से चीफ प्राक्टर राजीव रतन सिंह, डा. शैलेन्द्र सिंह वत्स डा. जितेश सिंह, डा. हरिओम त्रिपाठी व डा राजीव सिंह पहुंचे वहां छात्रों और कुछ बाहरी लड़कों से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। मामला उलझता देख एसओ लाइन बाजार ने छात्रों को घर जाने को कहा। 

एसडीएम सदर ने कहा कि मैं जिलाधिकारी से व्यक्तिगत मिलकर घटनाक्रम को बताऊंगा और अग्रिम कार्यवाही के लिए सोमवार तक का छात्रों से समय मांगा। उनके आश्वासन पर छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया। 

प्राचार्य डा. विनोद सिंह ने छात्रों की पिटाई के आरोपों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि कालेज में अराजकता को लेकर के अभियान चलाया जा रहा है। कुछ बाहरी लड़के कालेज का माहौल खराब कर रहे हैं। छात्रों को डे्रस में आने को कहा गया है। सख्ती बरतने पर कालेज प्रशासन पर आरोप लगाए जा रहे हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें