अपनी समस्याओं को लेकर कुलपति से मिले छात्र
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों ने हॉस्टल की समस्याओं को लेकर कुलपति से मुलाकात की। कुलपति ने समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया और हॉस्टल की गुणवत्ता जांचने का निर्देश दिया।...
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में खामियो को लेकर छात्रों कुलपति से मिलकर अपनी समस्या बतायी। कुलपति ने छात्रों के साथ कुलपति सभागार में बैठक की। उनकी समस्याओं को बारी-बारी से जाना और निराकरण का आश्वासन दिया। मालूम हो कि कई छात्रावासों के छात्र पानी, बिजली, साफ सफाई व खाने की व्यवस्था को लेकर बार-बार मेस के जिम्मेदारों से शिकायत कर रहे थे। बार बार शिकायत के बाद भी सुनवायी नही होने पर छात्रों का प्रतिनिडमंडल कुलपति से मिला। छात्रों ने कहा कि जो खाना हम लोगों को परोसा जा रहा है उसमें कोई गुणवत्ता नहीं है ,मेंस के खाने में लगातार गिरावट हो रही है, उन्हें अच्छा खाना नहीं परोसा जाता हैं। इसके साथ ही बिजली पानी की समस्या बनी है। साफ सफाई हॉस्टल में नहीं रहता और जब इन मामलों की शिकायत वार्डन व अन्य जिम्मेदारों से की जाती है ,तो वह डाल मटोल कर देते है। कुलपति ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वह स्वयं समय समय पर हास्टल का निरीक्षण करेंगी। और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो जिस जिम्मेदारों कमी मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने इसके बाद हॉस्टलों का निरीक्षण कर जांच पड़ताल के बाद साफ सफाई का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।