Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsStudent Falls Victim to Cyber Fraud Loses 1 Lakh from Bank Account

छात्र हुआ साइबर ठगी का शिकार

Jaunpur News - मुफ्तीगंज के बीसीए छात्र सुदेश साहू साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने उनके यूनियन बैंक खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए। छात्र ने पहले कई बार फोन और ओटीपी आने के बावजूद फोन नहीं उठाया। बाद में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 31 Dec 2024 12:11 AM
share Share
Follow Us on

मुफ्तीगंज। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार निवासी बीसीए का छात्र सुदेश साहू पुत्र मिथिलेश साहू सोमवार को साइबर ठगी का शिार हो गया। उसके यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा गजना के खाते से ठगों ने एक लाख रुपए निकाल लिए। वह खाते में एक लाख 41 हजार रुपए फीस देने व लैपटाप खरीदने के लिए रखा था। पहले उसके मोबाइल पर करीब दो घंटे के भीतर सैकड़ों बार फोन और लगभग छ: हजार बार ओटीपी आई। डर बस उसने फोन नहीं उठाया तो कुछ देर बाद प्राइवेट मोबाइल से फोन आया तो उसने उठा लिया। तत्पश्चात उसका फोन साइबर ठगो ने हैंक कर लिया। उसके खाते से एक लाख निकल गया तो वह सिकी सूचना पुरजनों को दी। पिता मिथलेश साहू ने घटना की पूरी सूचना साइबर थाना लाइन बाजार में देते हुए छात्र के खाते में पड़े 41 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें