Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsStudent Dies After Assault Three Accused Arrested in Sigramao

तीन माह पूर्व पिटाई से घायल युवक की मौत

Jaunpur News - सिगरामऊ के भूला गांव में तीन महीने पहले पिटाई से घायल छात्र प्रीतम की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। घटना के समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 12 May 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
तीन माह पूर्व पिटाई से घायल युवक की मौत

सिगरामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भूला ग्राम में करीब तीन माह पूर्व पिटाई से घायल छात्र की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के भूला गांव निवासी तीर्थराज गौतम ने सिंगरामऊ पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बेटा 20 वर्षीय प्रीतम, भतीजा अनुपम व अभिनव तीन माह पूर्व स्कूल जा रहे थे। रास्ते में मेरे ही गांव के श्रीकांत खरवार पुत्र जगन्नाथ, प्रदीप मिश्रा उर्फ पिंटू पुत्र प्रेम जी मिश्रा, महंत मिश्रा पुत्र रामनयन मिश्र ने बेटे को रोकर बेरहमी से पिटाई की थी।

वह किसी तरह से जान बचाकर वहां से घर आया और सारी बातें परिजनों को बताई। घटना की जानकारी होने पर उलाहना लेकर गए मेरे बड़े भाई रामसूरत व छोटे भाई प्रेम प्रकाश को भी आरोपियों ने जमकर पीटा और और धमकी दी। घटना के बाद गांव के कुछ संभ्रांतजनों ने दोनों पक्षों में सुलह समझौता करा दिया था। मारपीट में घायल लोगों का सीएचसी बदलापुर और अन्य अस्पतालों में इलाज कराया गया। गंभीर रूप से घायल प्रीतम को बीएचयू में भर्ती कराया गया था। रविवार को उसे घर लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पिता की तहरीर के आधार पर सिगरामऊं पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी बदलापुर मामले की छानबीन कर रहे हैं। सिंगरामऊ थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारकण स्पष्ट हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें