खेल महाकुंभ में सहोदरपुर का रहा दबदबा
Jaunpur News - फोटो---04खुशबू बिंद प्रथम स्थान हासिल किया। सहोदरपुर के बालक व बालिका खो-खो में प्रथम एवं कबड्डी बालक में मयंदीपुर के बच्चे विजेता रहे। रंगोली टीम मे

नौपेड़वा। बक्शा ब्लॉक के श्री यादवेश इंटर कालेज के मैदान पर गुरुवार को खेल महाकुम्भ में सहोदरपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। पीएम श्री मयंदीपुर विद्यालय के छात्र राजीव बिंद ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम, सहोदरपुर विद्यालय, 200 मीटर बालिका वर्ग की खुशबू बिंद प्रथम स्थान हासिल किया। सहोदरपुर के बालक व बालिका खो-खो में प्रथम एवं कबड्डी बालक में मयंदीपुर के बच्चे विजेता रहे। रंगोली टीम में सावित्री विश्वकर्मा, वंदना श्रीवास्तव, सरिता यादव, अंजू कुमारी, रितु मिश्रा, ज्योति सिंह, मधुलिका अस्थाना रही। इससे पहले ब्लॉक प्रमुख मनोज यादव ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस मौके पर बीईओ शिखा मिश्रा, क्षेत्रीय खेल अधिकारी रवि प्रकाश यादव, बीडीओ पीयूष त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।