6 सौ मीटर की दौड़ में नाथूपुर के शिवम ने मारी बाजी
नोट: ओलंपियाड वाले स्कूल हैं, कृपया फोटो के साथ लगाने की कृपा करें। खम जफराबाद,हिन्दुस्तान संवाद। सिरकोनी विकास खंड के ग्राम सभा नाथूपुर में सोमवार
जफराबाद,हिन्दुस्तान संवाद। सिरकोनी विकास खंड के ग्राम सभा नाथूपुर में सोमवार को सरकारी स्कूलों की न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छह सौ मीटर की दौड़ में नाथूपुर के शिवम यादव ने बाजी मारी। लड़कियों ने भी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में समीर कंपोजिट जमैथा के समीर ने प्रथम स्थान हासिल किया। 200 मीटर बालक वर्ग में पीएमश्री कंपोजिट नाथूपुर के शिवम प्रथम रहे। 600 मीटर में भी शिवम ने बाजी मारी। बालिका वर्ग 200 मीटर में पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर की अंशिका पहले स्थान पर रहीं। जूनियर बालक वर्ग में खो-खो का खिताब कंपोजिट नाथूपुर ने जीता। कंपोजिट जमैथा द्वितीय स्थान पर रहा। डिस्कस थ्रो में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर के शिवम ने प्रथम तथा कंपोजिट विद्यालय जमैथा के समीर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। गोला फेक में शिवम यादव व मोहम्मद समीर क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग डिसकस थ्रो में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर की काजल यादव प्रथम स्थान पर रही। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर और गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राएं बेहद प्रतिभाशाली और सौभाग्यशाली हैं जिन्हें यह अवसर मिला है। अध्यक्षता प्रधान सुचिता सिंह ने की। निर्णायक जिला व्यायाम शिक्षक रविचंद्र यादव, जिला व्यायाम शिक्षिका प्रियंका सिंह तथा जिला स्तरीय रेफरी राकेश यादव एवं सुरेश यादव रहे। इस मौके पर लक्ष्मीकांत सिंह, राधेश्याम यादव, ऊषा यादव, छाया सिंह, प्रतिभा सिंह, पवन सिंह, अतुल कुमार सिंह, अनिल कुमार कनौजिया, नीतू सिंह, गीता यादव, भारती सिंह ,जगदीश चौहान व ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।