Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSpiritual Teachings and Social Activism Shine in Sataria

सिंगल व संक्षिप्त पांच खबरें---

Jaunpur News - सतहरिया में आचार्या सुशीला ने कहा कि श्रेष्ठता सफलता की कुंजी है। उन्होंने प्रज्ञापुराण कथा में श्रेष्ठ प्रवृत्तियों के महत्व पर जोर दिया। वहीं, जज सिह अन्ना ने भ्रस्टाचार के खिलाफ अनशन की घोषणा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 7 April 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
सिंगल व संक्षिप्त पांच खबरें---

सतहरिया। शांति कुंज हरिद्वार से आई आचार्या सुशीला ने कहा कि श्रेष्ठता ही व्यक्ति के लिए सफलता की कुंजी है। सच में यह मानव जीवन के लिए वाह्रय नहीं आंतरिक श्रृंगार है। आचार्या मुंगराबादशाहपुर के स्टेशन रोड पर स्थित मां गायत्री शक्तिपीठ पर चल रहे प्रज्ञापुराण कथा के आठवें दिन श्रद्धालुओं को कथा सुना रही थीं। उन्होंने श्रेष्ठ प्रवृत्तियों के महत्व को समझाया। कहा कि ऊंचाई पर पहुंचने के लिए श्रेष्ठ प्रवृत्तियां ही एक मात्र विकल्प है। इसी के बल पर साधारण मानव अपने को महापुरुष की श्रेणी में स्थापित किया है। यही प्रवृत्तियां ही भगवान का आहार होता है। ऐसे स्वभाव के लोग भगवान के असली भक्त मानें जाते हैं। प्रज्ञापुराण कथा शक्तिपीठ के आचार्य गुलाब के देखरेख में सम्पन्न किया गया।

जज सिह अन्ना का अनशन आज से

सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर स्थित हिंदू इंटर कॉलेज में व्याप्त भ्रस्टाचार को लेकर जजसिह अन्ना का कलक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन सात अप्रैल से शुरू होगा। यह जानकारी उन्होंने शनिवार को मुंगराबादशाहपुर के जंघई रोड स्थित भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय पर आयोजित बैठक में दी। अनशन का हिंदू इंटर कॉलेज मुक्ति मोर्चा संघर्ष समिति के महासचिव राजीव कुमार गुप्त राजू व भाकियू के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव ने समर्थन किया है। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस मौके पर महिला अध्यक्ष रेखा सिंह, विधिक सलाहकार चन्द्रशेखर शुक्ल, राधेश्याम गुप्ता मल्लू, सीताराम पटेल, नवल किशोर गुप्त, बाबूलाल पटेल, धर्म राज पटेल आदि मौजूद रहे।

भाजपा का मनाया गया स्थापना दिवस

गौराबादशाहपुर। कस्बा में नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय पर रविवार को भाजपा का स्थापना दिवस केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सरकार की उपलब्धियों को भी बताया गया। इस मौके पर चेयरमैन सीतामनी दिनेश सोनकर, संतोष गुप्ता, अजीत चौहान, सागर साहू, पिंटू सोनकर अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धोखाधड़ी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

मड़ियाहूं। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के ददरा दिनारपुर गांव निवासी रोहित कुमार पांडेय ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

निषाद राज की मनाई गई जयंती

जौनपुर। दीवानी तिराहा स्थित आम्बेडकर पार्क में शनिवार को महर्षि कश्यप व निषाद राज की जयंती प्रेमा देवी की अध्यक्षता में मनाई गई। इससे पहले समाज के लोगों ने झाकियां निकाली गई। झांकी में लोग नाचते गाते चल रहे थे। निषाद राज के जयकारा लगाते रहे। मुख्य अतिथि डा. मनोज कुमार निषाद व विशिष्ट अतिथि रंजना साहनी, मुख्य वरिष्ठ वक्ता राजकुमार बिंद, दीपक बिंद, अश्वनी बिंद, मनोज नागर, पुष्पेंद्र निषाद, राजकुमार बिंद एडवोकेट समेत अन्य मौजूद रहे। संचालन रमेश चंद्र साहनी एडवोकेट ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें