छात्र जीवन में एकाग्रता ही सफलता की कुंजी : महेश प्रसाद
मुंगराबादशाहपुर में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 'खुशियों के बिग बाजार' पर शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बीके महेश प्रसाद ने बताया कि मेडिटेशन सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम की शुरुआत...
मुंगराबादशाहपुर। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से नगर के एक स्कूल में बुधवार को खुशियों के बिग बाजार आध्यात्मिक विषय पर शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल से आए प्रधान प्रवक्ता बीके महेश प्रसाद ने कहा कि मेडिटेशन हमारे जीवन की वह कुंजी है जो कामयाबी के बंद रास्ते को खोलती है। इसके लिए अंतर्मन कैसे काम करता है इसको समझना महत्वपूर्ण है। एकाग्रता के साथ रिवीजन को हमारा अंतर्मन स्वीकारता है। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू व संचालिका अनिता ने शिव प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। संचालन प्रिंसिपल अभिषेक तिवारी व शिवानंद ने किया। इस मौके पर महेश भाई, रजनी, ज्योति, बबीता, शर्मिला आदि लोग मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।