Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरSpecial Train Blocks Railway Crossing Disrupts Exam Candidates in Jafrabad

क्रॉसिंग पर रूकी ट्रेन, लगा भीषण जाम

स्थानीय रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार सुबह 11 बजे एक विशेष गाड़ी खड़ी हो गई, जिससे 25 मिनट तक फाटक बंद रहा। पुलिस भर्ती परीक्षा के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी हुई। ओएचई तार की जांच के बाद फाटक खोला गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 31 Aug 2024 12:58 AM
share Share

जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे रेलवे की एक विशेष गाड़ी आकर खड़ी हो गई। इससे करीब 25 मिनट तक फाटक बंद रहा। पुलिस भर्ती परीक्षा होने के कारण अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई। कई अभ्यर्थी तो इस चिंता में दिखे कि यदि देर से फाटक खुला तो समय से परीक्षा केंद्र तक पहुंच भी नहीं सकेंगे। हालांकि ओएचई तार की जांच करने के बाद फाटक को खोल दिया गया। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, एक गाड़ी करीब 11 बजे क्रॉसिंग के पास पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर फाटक को बंद कर दिया गया था। गाड़ी रूकने के बाद ओएचई लाइन को जांच करने और खामियों को दूर करने का काम शुरू हुआ। इस बीच दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। वाराणसी की ओर से जौनपुर और जौनपुर की ओर से वाराणसी की ओर जाने वालों को जाम के कारण परेशानी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें