Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरSpecial Lecture on Project Management for New Students at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

अच्छे मैनेजर में निर्णय लेने की क्षमता जरूरी

0 पूविवि में नवप्रवेशित छात्रों के उन्मुखीकरण पर हुआ विशेष व्याख्यान निर्माण से लेकर उसके क्रियान्वयन तक की प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियों पर विस्ता

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 17 Aug 2024 06:52 PM
share Share

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्तीय अध्ययन विभाग में नव प्रवेशित छात्रों के उन्मुखीकरण के लिए शनिवार को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज नोएडा के प्रोग्राम मैनेजर अनूप मिश्रा ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की कार्यप्रणाली पर गहन चर्चा की। प्रोजेक्ट निर्माण से लेकर उसके क्रियान्वयन तक की प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से समझाया। उन्होंने छात्रों को कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट की सफलता के लिए परस्पर समन्वय एवं संबंधों का निर्माण महत्वपूर्ण है। एक सफल प्रोजेक्ट मैनेजर बनने के लिए जिन गुणों की आवश्यकता होती है, उन पर जोर दिया। बताया कि टीम के भीतर सामंजस्य स्थापित करना, प्रभावी संचार और विभिन्न हितधारकों के साथ सकारात्मक संबंधों का निर्माण शामिल है। स्वागत प्राध्यापक सुशील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अजय द्विवेदी किया। इस मौके पर डॉ. अनुराग मिश्रा, डॉ. प्रमेन्द्र विक्रम सिंह, मनोज त्रिपाठी, यशि सिंह आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें