मतदाता सूची में नाम बढ़ाने को 23 और 24 को विशेष अभियान
जौनपुर, संवाददाता। एक जनवरी 2025 की अर्हता क आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों
जौनपुर, संवाददाता। एक जनवरी 2025 की अर्हता क आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाना है। इसके लिए बुधवार को कलक्ट्रेट में बैठक की गई। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में 23 और 24 नवंबर को विशेष अभियान के आयोजन को लेकर चर्चा की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 29 अक्तूबर 2024 को जनपद के सभी मतदेय स्थल, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 23, 24 नवंबर को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई है। फार्मो के निस्तारण की अवधि 24 दिसंबर है। निर्वाचक नामावली के अन्तिम प्रकाशन की तिथि 06 जनवरी 2025 है। डीएम ने कहा कि सभी पात्र लोग निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जाएं। निर्वाचक नामावली में दर्ज मृतक, डबल मतदाताओं के नाम विलोपित किया जाए तथा सूची में दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों इत्यादि को दूर कर त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जाए। बूथ लेंविल अधिकारियों की ओर से मतदाता सूची में यदि किसी दिव्यांग, महिला या युवा वर्ग के अर्ह व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, तो उनसे फार्म-6 भरवाये जाने का कार्य भी किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।