Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSP MLA Pankaj Patel Demands Municipality Status for Sujananj and Infrastructure Development in Mungra Badshahpur

विधायक ने उठाया सुजानगंज को पालिका बनाने की मांग

Jaunpur News - फोटो 12 और मुंगराबादशाहपुर में बाईपास, खेल के लिए स्टेडियम का भी मुद्दा उठाया। सड़क चौड़ीकरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग प्रदेश में ए

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 22 Feb 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
विधायक ने उठाया सुजानगंज को पालिका बनाने की मांग

मुंगराबादशाहपुर। सपा के विधायक पंकज पटेल ने विधानसभा सत्र के दौरान सुजानगंज को नगरपालिका का दर्जा देने की मांग उठाई और मुंगराबादशाहपुर में बाईपास, खेल के लिए स्टेडियम का भी मुद्दा उठाया। सड़क चौड़ीकरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग प्रदेश में एक दिन में नौ किलोमीटर चौड़ीकरण का दावा किया जा रहा है। तीन साल पूरा होने जा रहा है मेरी विधानसभा में एक किलोमीटर रोड का भी चौड़ीकरण नहीं किया गया। मछलीशहर बरईपार से होते हुए उसरा बाजार तक, सुजानगंज बरईपार से होते हुए सिकरारा तक और मुंगरा बादशाहपुर से जंघई तक की सड़क चौड़ी होनी चाहिए। सुजानगंज को नगर पालिका बनाया जाए। मुंगराबादशाहपुर में एक स्टेडियम बनाने की मांग की। कहा कि करनौली ग्राम सभा मे यादव पाल बस्ती,कुरूडिया ग्राम सभा में मुसहर बस्ती,असवां ग्राम सभा में यादव,हरिजन व पाल बस्ती,गोहानी में पाल व पटेल बस्ती,दान ग्राम सभा में पटेल व चौहान बस्ती,रामगढ़ा में बिंद व प्रजापति बस्ती,देवकली में कुम्हार बस्ती में विद्युतीकरण नहीं हुई है। यहां विद्युतीकरण होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें