सपा नेता पहुंचे मटरू बिन्द के घर
शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद त्वना दी। सरकार से मांग किया कि पीड़ित परिवार को कम से कम 25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। साथ ही मृतक की पत्नी को नौकरी व घटना
शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली परिसर में हुई राजगीर मटरू बिन्द की मौत पर मंगलवार को सपा पूर्व जिलाध्यक्ष राज नारायण बिंद व मनोज यादव ने बड़ौना गांव स्थित उसके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया। सपा नेताओं ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। सरकार से मांग किया कि पीड़ित परिवार को कम से कम 25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। साथ ही मृतक की पत्नी को नौकरी व घटना की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए। सपा नेताओं ने कहा कि कस्टोडियन डेथ की जांच मजिस्ट्रेट से कराने का कोई मतलब नहीं है। इस जांच से न्याय नहीं मिलेगा। स्थानीय अधिकारियों को बचाने का यह कुचक्र मात्र है। यदि मांग पूरी नहीं हुई तो मामला न्यायालय तक ले जाया जाएगा। सपा सदन से सड़क तक इसकी लड़ाई लड़ेगी। आरोप लगाया कि इसमें कोतवाली पुलिस, स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनधि तक मिले हुए हैं। गरीब, निर्धन व निर्दोष व्यक्ति की थाने में हत्या की गयी है। इसका खुलासा सीबीआई जांच से ही हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।