Social Media s Role in Social Change Discussed at Seminar in Jaunpur सूचना तंत्र का साधन बना सोशल मीडिया : प्रो. मनोज, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSocial Media s Role in Social Change Discussed at Seminar in Jaunpur

सूचना तंत्र का साधन बना सोशल मीडिया : प्रो. मनोज

Jaunpur News - फोटो 11विभाग की ओर से शनिवार को सामाजिक परिवर्तन में सोशल मीडिया की भूमिका पर संगोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 30 March 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
सूचना तंत्र का साधन बना सोशल मीडिया : प्रो. मनोज

जौनपुर,संवाददाता। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की ओर से शनिवार को सामाजिक परिवर्तन में सोशल मीडिया की भूमिका पर संगोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनोज ने कहा कि सोशल मीडिया की शुरुआत अपने ज्ञान, शोध, जन विचार एवं लोक संस्कृति को लोगों तक पहुंचाने के लिए हुआ था, लेकिन आज वर्तमान परिदृश्य में सोशल मीडिया बाजारवाद से जुड़ चुकी है। भारत के सौ करोड लोग इस समय जुड़े हुए हैं, सोशल मीडिया का वर्तमान स्वरूप यह हो गया है कि लोगों का व्यक्तिगत जीवन भी सार्वजनिक जीवन में प्रसारित होता जा रहा है। प्रो. प्रकाश सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया नैतिक शिक्षा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन भौतिकवादी युग में हम लोग सोशल मीडिया के द्वारा डिजिटल अरेस्ट होते जा रहे हैं, क्यों कि बहुतायत लोग दिन भर मोबाइल ही चलाते रहते हैं। प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने कहा कि वैश्विक परिदृश्य में सोशल मीडिया ने एक क्रांति ला दिया है, यह सूचना का एक ऐसा सशक्त माध्यम है, जिसमें निम्न, मध्यम एवम उच्च वर्गो के विचारों को सभी जन मानस तक पहुंचाया जाता है। कार्यक्रम संयोजक प्रो. हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण योगदान है। कहा कि सोशल मीडिया के आने से अभिव्यक्त की स्वतंत्रता का स्वरूप बदल गया है। संचालन समाजशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ. संतोष कुमार ने किया। आभार ज्ञापन डॉ पूनम मिश्रा के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में प्रो हिमांशु सिंह, डॉ. विजय कुमार सिंह, प्रो सुषमा सिंह, प्रो. सुभाष चंद्र बिश्नोई, प्रो.राजदेव दुबे डॉ. विपिन कुमार सिंह ,डॉ शैलेंद्र सिंह वत्स, डॉ जेपी सिंह डॉ महेंद्र कुमार त्रिपाठी, मृदुला सिंह, ममता मिश्रा, डॉ. सुमन सिंह , रावेंद्र सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।