भूमि विवाद के चलते 10 गांवों में नहीं बिछ पा रही पाइपलाइन
Jaunpur News - र्ट ने अगस्त महीने में दिया था सर्वे का आदेश सेकेंड: बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर का पत्नी सहित पांच पर प्रताड़ना का आरोप 0 पीड़ित ने म
बदलापुर। तहसील क्षेत्र में जल जीवन शक्ति मिशन योजना का कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है। कार्यदायी संस्था की ओर से पांच गांव मरगूपुर, दुधौड़ा, बर्रैया, जमऊपट्टी, बहरीपुर कला में टंकी बनाकर पेयजल की आपूर्ति शुरू करा दी गई है। जबकि ग्रामीण मधुवेंद्र, विमल, जगदम्बा प्रसाद, दयाराम, श्रीपति गौतम, संजय यादव, राजेश दुबे, प्रिंस दुबे का आरोप है कि कार्यदायी संस्था ने बिना पाइप लाइन का कार्य एवं पेयजल की टंकी बनाये ही अधिकांश गांवों में टोंटी लगवा दिया और अब कहीं पता नहीं चल रहा। अधिकांश ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पाइप डालने के बाद ऊपर से मिट्टी न डाले जाने से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इस बाबत पूछे जाने पर संस्था के सेक्सन इंचार्ज अजीत सिंह ने बताया कि 147 ग्राम पंचायतों को मर्ज कर 101 में कार्य चल रहा है। जिसमें बदलापुर क्षेत्र के पांच गांवों में आपूर्ति शुरू हो गई है। जबकि 10 से अधिक गांवों में भूमि विवाद के चलते कार्य प्रभावित हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।