Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSir Syed Ahmad Khan Jayanti Celebrated at AMU Old Boys Association Event

सर सैयद अहमद की मनी जयंती

Jaunpur News - फोटो..09पुर मोहम्मद शारिक सिद्दीकी रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारा काम ही हमारी पहचान है। इज्जत हमें अपने काम से मिलेगी। उन्होंने कहा कि अल्लाह के र

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 17 Nov 2024 11:35 PM
share Share
Follow Us on

जौनपुर, संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की जयंती शनिवार को मनाई गई। इसके लिए शिया इंटर कालेज में एएमयू ओल्ड ब्वॉयज़ एसोसिएशन ने सर सैयद डे का आयोजन किया। मुख्य अतिथि जिला जज सुल्तानपुर मोहम्मद अशरफ अंसारी व गेस्ट आफ ऑनर अपर जिला जज द्वितीय जौनपुर मोहम्मद शारिक सिद्दीकी रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारा काम ही हमारी पहचान है। इज्जत हमें अपने काम से मिलेगी। उन्होंने कहा कि अल्लाह के रसूल ने भी बताया है कि दीन हासिल करो और अगर एक आयत भी सीखी है तो उसे आम करो। अध्यक्ष डॉ.सैफ खान ने सरसय्यद के विचारों और मिशन पर चर्चा करते बताया कि उनका उद्देश्य लोगों को शैक्षिक रूप से मजबूत बनाना था। कार्यक्रम में चैयरमैन, सभासदों समेत अन्य विशिष्ट लोगों तो सम्मानित किया गया। इस मौके पर चीफ पैट्रन नजमी हसन नजमी, सभासद शाहनवाज मंज़ूर, ट्रेजरार डॉ.फहीम, दानिश अब्बास, मोहम्मद आरिफ खान, डॉ.फैज, इंजी. फ़ैज़, आरिफ अब्बास, गजनफर अली, जफर अब्बास बॉबी, एजाज मेहंदी, आरिफ कुरेशी, मोहम्मद आबिद, साकिब सिद्दीकी अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें