Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरShopkeeper Assaulted Over Gutkha Demand in Thana Gaddi Police File Case

गुटखा देने से मना करने पर दुकानदार की पिटायी

0 मनबढ़ों ने दुकानदार का सिर फोड़ा व वाहन किया क्षतिग्रस्त युवक ने पहले दुकानदार का सिर व दांत तोड़ा। इसके बाद चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुल

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 26 Oct 2024 12:37 AM
share Share

थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत एक गांव में गुरुवार की रात दुकान बंद करके घर जा रहे एक दुकानदार से गुटखा मांगने पर मना करने से नाराज मनबढ़ों ने जमकर उपद्रव किया। युवक ने पहले दुकानदार का सिर व दांत तोड़ा। इसके बाद चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तलाश की जा रही है।

क्षेत्र के बेहड़ा गांव के निषाद बस्ती में गुरुवार की रात आठ बजे के करीब वृद्ध दुकानदार बृजमोहन निषाद अपनी गुमटी को बंद करके घर जा रहा था। तभी गांव का ही युवक विवेक के साथ तीन युवक आये और गुटखा मंगाने लगे। दुकानदार ने कहा दुकान बंद हो गई है। इससे नाराज युवकों ने दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से दुकानदार का सिर फट गया और उसका दांत भी टूट गया। सूचना पर दुकानदर के परिजन मौके पर पहुंच गए। घायल को किराए की बोलेरो से अस्पताल ले जाने लगे तो मनबढ़ों ने रास्ते में रोककर बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद और तीन अज्ञात के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। थानागद्दी चौकी इंचार्ज विद्यासागर सिंह ने बताया है कि गुटखा लेने के विवाद में मारपीट हुई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें