Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsShooting Incident in Waseerpur Village Leads to Serious Charges Against 15 Individuals

कोर्ट के आदेश पर 15 लोगो पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

Jaunpur News - जफराबाद के वसीरपुर गांव में गोलीकांड के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गांव के प्रधान के प्रतिनिधि और बीडीसी के बीच प्रधानमंत्री आवास सर्वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 10 March 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
कोर्ट के आदेश पर 15 लोगो पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

जफराबाद। हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के वसीरपुर गांव में हुए गोलीकांड में कोर्ट के आदेश पर 15 लोगों पर गम्भीर धाराओं में पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कियाहै। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपियों में हडकम्प मच गया। गांव प्रधान के प्रतिनिधि रामहित निषाद तथा गांव के बीडीसी मनीष कुमार से प्रधानमंत्री आवास सर्वे को लेकर विवाद हो गया था। जिसमे गोलियां चली थी। गोली से मनीष कुमार और सूरज कुमार घायल हो गए थे। पुलिस ने रामहित निषाद सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान भेज दिया था। उस समय रामहित निषाद के बार बार कहने के बाद भी पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा नही दर्ज किया था। रामहित निषाद की पत्नी निर्मला देवी ने एसीजे (एसडी) की कोर्ट द्वितीय में रिट दायर किया। निर्मला ने कोर्ट को बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लिए मनीष कुमार व अन्य जबरदस्ती कर रहे थे। जब रामहित ने मना किया तब बीडीसी मनीष कुमार व उसके पिता उमाशंकर के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग घर पर चढ़ आये। वे वहां आकर घर में तोड़फोड़ करने लगें। रामहित निषाद ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किया। तब वे लोग निर्मला के जेठ रामयश की दुकान में तोड़फोड़ किए। काफी समान तोड़ डाला। उसके बाद दुकान का सामान तथा 10 हजार नगद उठा ले गये। घटना का विरोध करने पर पंकज,सचिन आदि पर जानलेवा हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उसके धमकी देते हुए बाद सब भाग गए। कोर्ट के आदेश पर घटना में शामिल ईशु पुत्र उमाशंकर, गीता देवी पत्नी उमाशंकर,लालबहादुर पुत्र धनई,सोनू,लाली व राहुल पुत्रगण राजबहादुर,नीरज व सूरज पुत्रगण श्यामलाल,समीर पुत्र मोतीलाल, अभिषेक पुत्र मंगरु,बाबा उर्फ अनुरागमणि नामजद तथा कई अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों पर जान से मारने,लूटपाट, तोड़फोड़ सहित अन्य कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।