शिक्षामित्रों ने भगवा वस्त्र पहनकर किया प्रदर्शन
सहायक अध्यापक पद पर वापसी के लिए शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी बीएसए कार्यालय के पास धरना दिया। भगवा वस्त्र व कालीपट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक हमारी...
सहायक अध्यापक पद पर वापसी के लिए शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी बीएसए कार्यालय के पास धरना दिया। भगवा वस्त्र व कालीपट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा। शिक्षामित्रों ने कहा कि सरकार की सद्बुद्धि के लिए शनिवार को हवन-पूजन किया जायेगा।
शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा। तीन दिन यहां प्रदर्शन धरना के बाद शिक्षामित्र लखनऊ कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिन शिक्षामित्रों का समायोजन रद किया है उन्हें सरकार अध्यादेश लाकर बहाल करे। 17 साल तक अध्यापक कार्य कर चुके शिक्षामित्रों के भविष्य के बारे में सरकार को सोचना होगा।
इतना दिन तक विभाग में सेवा देने के बाद अब कहां जायेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षामित्रों ने भगवा वस्त्र पहनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह संदेश देना चाहते हैं कि हम उन्हीं के रंग में रंग गये हैं अब ख्याल कीजिए। अब तक हम लोगों की सुनवाई न होने के कारण कालीपट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं।
महिला मोर्चा की अध्यक्ष दुर्गा मौर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। जब तक सहायक अध्यापक पद पर समायोजित कर समान कार्य का समान वेतन नहीं मिलेगा आंदोलन चलता रहेगा। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने शिक्षामित्रों को समर्थन दिया।
धरना प्रदर्शन में लगभग तीन हजार शिक्षामित्रों ने हिस्सा लिया। धरना खत्म होने के बाद कोतवाली चौराहा व आस-पास की सड़क पर जाम लग गया। काफी देरतक यातायात प्रभावित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।