Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरSewer and interlocking work in the balance due to lack of money

पैसे के अभाव में सीवर व इंटरलॉकिंग का कार्य अधर में

खेतासराय | हिन्दुस्तान संवाद नगर के जेबी मार्ट से बारा मोहल्ला तक जाने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 26 April 2021 04:30 PM
share Share

खेतासराय | हिन्दुस्तान संवाद

नगर के जेबी मार्ट से बारा मोहल्ला तक जाने वाले मार्ग पर सीवर व इंटरलाकिंग का काम वजट के अभाव मेंं अधूरा छोड़ दिया गया है। महीनों से अधूरे पड़े इस सीवर पाइप के होल पर ढक्कन न लगाने से उसमें बच्चों के गिरने का भय बना रहता है। यही स्थिति रही तो बारिश में जल निकासी की समस्या के साथ लोगों का चलना मुश्किल हो जाएगा।

नगर पंचायत खेतासराय के बभनौटी और बारा मोहल्ले में जल निकासी की समस्या हमेशा बरकरार रहती है। बारिश के महीने में लगातार बारिश होने पर अधिकतर लोगों के घरों में पानी घुस जाया करता था। रोड से दोनों मोहल्ले को जोड़ने वाला रास्ता जलमग्न हो जाने से लोगों को घुटने भर पानी से होकर जाना पड़ता था। इस मुश्किल से छुटकारा पाने के लिए बोर्ड की बैठक बुलाकर जल निकासी हेतु सीवर पाइप और इंटरलाकिंग का प्रस्ताव लाया गया। इसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर योजना से एक करोड़ पांच लाख का वजट पास हुआ। और निर्माण के लिए 25 लाख रुपया धन अवमुक्त कर दिया।

बारा मोहल्ला से जेबी मार्ट तक सीवर डालने का काम तेजी से शुरू हुआ। सीवर का काम दगभग पूरा होने वाला था। इस बीच पैसा न आने से ठेकेदार ने काम बंद कर दिया। जगह सीवर के होल पर ढक्कन भी नहीं रखा गया। जो बच्चों के लिए कभी भी जानलेवा बन सकता है। लगभग पांच सौ मीटर के इस मार्ग के अंदर सीवर पाइप डालने और मार्ग पर इंटरलाकिंग करने का काम बरसात शुरू होने से पहले पूरा नहीं हुआ तो बभनौटी और बारा मोहल्ले के लोगों के लिए जल निकासी और आवागमन की बहुत बड़ी समस्या बन जाएगी।

..

सीवर पाइप व इंटरलाकिंग से संबंधित सारे कागज सचिवालय में दिया गया है। धन आवंटित होते ही बाकी कार्य बारिश से पहले पूरा करा दिया जाएगा। बारिश से पहले बभनौटी और बारा मोहल्ले में दो पंप जल निकासी के लिए लगाए जाएंगे। सीवर पाइप के होल पर जहां कहीं ढक्कन नहीं लगा है, वहां जल्द ही लग जाएगा।

अमित कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत खेतासराय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें