मुंगराबादशाहपुर में जाम से नहीं मिल रही निजात
Jaunpur News - सतहरिया में मुंगराबाशाहपुर कस्बे के मुख्य मार्गों पर शनिवार को भीषण जाम लग गया। लोग सुबह से शाम तक जाम में फंसे रहे। यह समस्या रोजाना की हो गई है, और पुलिस प्रशासन इस पर नियंत्रण पाने में असमर्थ है।...
सतहरिया। मुंगराबाशाहपुर कस्बे के अंदर मुख्य मार्गों में नईगंज, पुरानी सब्जी मंडी, साहबगंज, अंजही व चूड़ी वाली गली आदि मोहल्लों में शनिवार को भीषण जाम लग गया। लोग सुबह से लेकर शाम तक जाम में जूझते रहे। जाम एक दिन की बात नहीं रोजमर्रा की चीज बन गई है। पुलिस प्रशासन जाम से निजात दिलवाने में असहाय दिख रही है। दुकानदार पटरी पर भी बेखौफ होकर दुकान लगा रहे हैं। ग्राहक अपनी मोटरसाइकिल पटरी पर बेतरतीब खड़ा कर खरीददारी कर रहे हैं। इससे जाम की समस्या बढ़ जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष पाठक ने बताया कि जाम की समस्या से निजात दिलवाने के लिए पुलिस की तैनाती की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।