Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSerious Accident on Jaunpur-Rae Bareli Highway Three Injured in Bike Collision

बाइकों की टक्कर में बुजुर्ग सहित तीन घायल

Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर में पवारा थाना क्षेत्र के जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर दो बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। पवारा पुलिस ने घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 28 April 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
बाइकों की टक्कर में बुजुर्ग सहित तीन घायल

मुंगराबादशाहपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर पवारा के पास रविवार को शाम करीब साढ़े सात बजे दो बाइक की हुई आमने सामने की भिड़ंत में बुजुर्ग समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत देख चिकित्सक ने तीनों को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पवारा थाना क्षेत्र के पवारा गांव निवासी 30 वर्षीय संदीप कुमार अपने घर के 61 वर्षीय बुजुर्ग छोटे लाल को बाइक पर पीछे बैठकर अपने घर जा रहे थे कि पवारा थाना क्षेत्र के मनकसनी निवासी 35 वर्षीय उमाशंकर की बाइक से हुई आमने सामने की भिड़ंत में दोनो बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों को सूचना पर पवारा पुलिस भी मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में पवारा थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि दो बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज हेतु सीएचसी सतहरिया में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें