Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSerious Accident Involving Auto and Bike Injures Two Students in Shahganj

ऑटो की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल

Jaunpur News - शाहगंज के मलमलवा पुलिया के पास एक सड़क दुर्घटना में दो छात्रों, प्रवेश कुमार और नीतेश कुमार, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों छात्र बाइक से परीक्षा देने जा रहे थे, जब तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी बाइक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 11 Jan 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on

शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र मलमलवा पुलिया के समीप सड़क दुघर्टना में ऑटो और बाइक की टक्कर में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्र के आजमगढ़ मार्ग स्थित मलमलवा पुलिया के समीप शुक्रवार को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खंजहापुर गांव निवासी 18 वर्षीय प्रवेश कुमार पुत्र रमेश चंद्र यादव और 18 वर्षीय नीतेश कुमार पुत्र रामू यादव बाइक से सेंट थामस इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आ रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार ऑटो से बाइक टकरा गई। जिसके चलते दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना देकर इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दोनों घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें