Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSerious Accident in Shahganj Three Injured While Heading to Bijethua Dham

बिजेथुआ दर्शन को जा रहें बाइक सवार तीन लोग घायल

Jaunpur News - शाहगंज में मेन रोड पर बाइक सवार तीन लोग बिजेथुआ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस सड़क दुघर्टना में दो महिलाएं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 3 Dec 2024 03:40 PM
share Share
Follow Us on

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के मेन रोड के हुसेनगंज मोहल्ला निवासी तीन लोग बाइक से बिजेथुआ धाम दर्शन को जा रहें थे। सड़क दुघर्टना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो महिलाएं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार की सुबह नगर के हुसेनगंज मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय अभिनव अग्रहरि पुत्र जय प्रकाश बाइक से अपनी मां 42 वर्षीय चंदा देवी व अपनी चचेरी बहन 20 वर्षीय तनु पुत्री उमाशंकर को बाइक से लेकर बिजेथुआ धाम महावीर दर्शन हेतु जा रहें थे। नयी आबादी मोहल्ला स्थित सेंट थामस मोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसमें तीनों घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अभिनव की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें